
पाली। सोशल मीडिया वाट्स एप ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता महेश शर्मा के न्यायाधीश पद की नियुक्ति को मंजूरी दी है। एडवोकेट कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट में जज बने मनीष शर्मा सोमवार को जोधपुर में हाईकोर्ट जज की शपथ लेंगे। जोधपुर मुख्य पीठ में चीफ जस्टिस एम एम श्रीवास्तव उन्हें शपथ दिलवाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में जयपुर बैंच से न्यायाधीश वीसी के जरिए शामिल होगें।
केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीरा के रूप में अधिवक्ता मनीष शर्मा को नियुक्त करने में प्रसन्नता हो रही है। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति श्री मनीष शर्मा को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाचीश के रूप में नियुक्त करते हैं।”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 6 अक्टूबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में अधिवक्ता मनीष शर्मा को बेंच में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के तहत राष्ट्रपति द्वारा उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है। गुरुवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री ने कहा कि विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 367 पद रिक्त हैं और विभिन्न राज्यों में जिला और अधीनस्थ न्यायपालिका में 5,320 न्यायिक अधिकारियों की कमी है। रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हे।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अधिवक्ता मनीष शर्मा अंगिरा वंशज जांगिड़ ब्राह्मण समाज से है। जिसकी नियुक्ति पर जयपुर के जनकवि छैलबिहारी शर्मा, जोधपुर के वरिष्ठ एडवोकेट भारत भुषण जांगिड़, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला के अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिगोला मंत्री ओमप्रकाश लूंजा, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचंद्र पिडवा सहित समाज पदाधिकारियों ने प्रशंसा व्यक्त करते हूंए नियुक्ति पर माननीया राष्ट्रपति महोदया का आभार व्यक्त किया है।