Short News
राज्य कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ोतरी के आदेश जारी किये जाये- मेवाड़ा

जयपुर/पाली। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के राज्य कर्मियों एवं पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता (डीए) में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के आदेश जारी करने की मांग की हैं।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने बताया की केंद्रीय केबीनेट ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता डीए में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी अजमेर ने बताया की यह मौजूदा डीए 53% दर पर आधारित हैं और अब यह 55% हो जायेगी। संघ ने प्रदेश के राज्य कर्मियों के लिए भी अतिशीघ्र डीए बढ़ोतरी के आदेश जारी करने की मांग की हैं जिससे राज्य कर्मचारीयों एवं पेंशनर्स को वित्तीय राहत मिल सके।
Esentepe su kaçak tespiti Ataşehir’de su kaçağı tespiti için çağırdık. Yaptıkları işten çok memnun kaldım. https://thebrooklynbazaar.com/?p=6333