राणकपुर फेस्टिवल में पार्षद रमेश प्रजापत ने उठाए दो अहम मुद्दे, अरावली संरक्षण और समाज की समस्याओं पर मंत्री से संवाद

राणकपुर/सादड़ी। राणकपुर फेस्टिवल के दौरान सादड़ी नगर पालिका के पार्षद रमेश प्रजापत ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम जी कुमावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पार्षद ने दो अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रखी।
अरावली संरक्षण का विषय
पार्षद रमेश प्रजापत ने मंत्री से कहा कि अरावली पर्वतमाला हमारे पर्यावरण की रीढ़ है। अरावली के संरक्षण से ही क्षेत्र में जल, हरियाली और जीवन संतुलन बना रह सकता है। उन्होंने अरावली क्षेत्र में हो रहे नुकसान पर चिंता जताते हुए इसके संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

प्रजापत समाज की समस्याओं पर बातचीत
मुलाकात के दौरान पार्षद ने प्रजापत समाज से जुड़ी वर्तमान समस्याओं को भी अलग से रखा। उन्होंने बताया कि समाज के लोग, विशेषकर ईंट-भट्ठा व्यवसाय से जुड़े परिवार, रोजगार और नियमों से जुड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। पार्षद ने समाज के हित में सरकारी योजनाओं का लाभ सरल तरीके से दिलाने की मांग की।
मंत्री जोराराम जी कुमावत ने दोनों विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित स्तर पर विचार कर उचित समाधान की दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया।












