Accident
रानी-केनपुरा रोड पर पिकअप और कार की भिड़ंत, दो की मौत, एक बालक सहित सात घायल

- केनपुरा
कल रात रानी-केनपुरा रोड स्थित माउंट होटल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक पिकअप और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। मौके पर मौजूद यशपाल सिंह राजपुरोहित, श्याम सिंह राजपुरोहित और अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को रानी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों की टीम ने तुरंत घायलों का इलाज शुरू किया।
जैसे ही दुर्घटना की खबर फैली, बड़ी संख्या में रानी नगरवासी अस्पताल पहुंच गए। समाजसेवी डालचंद मेवाड़ा, हसमुख मेवाड़ा, जावेद कुरैशी, अकरम कुरैशी, इंद्र कुमार खारवाल, रतन लाल खारवाल और मुकेश कुमार खारवाल ने राहत और बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई। इनके सहयोग से कई लोगों की जान बचाई जा सकी। रानी थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत और पुलिस स्टाफ रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी।