रानी के बालाजी पेलेश होटल में एम पी बिरला सीर्मेट की बैठक आयोजित हुई

रानी स्टेशन। रानी नगर के बालाजी पैलेस होटल में एम पी बिरला सीमेंट द्वारा चांदी के उपहार वितरण की बैठक आयोजित की गई जिसमें 80 ठेकेदारों ने भाग लिया एवं 20 के लगभग व्यापारियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई इस बैठक में कंपनियों की तरफ से ब्रांच हेड श्री एस एस चंपावत व टेक्निकल हेड सदानंद शर्मा और अमित बिश्नोई सुरेश राजपूत ने कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि उत्पादों के बारे में चेतक परफेक्ट प्लस पुटी एवं वॉटर प्रूफ उत्पाद एवं साथ ही गर्मी के मौसम में निर्माण संबंधित सावधानियों के बारे मैं भी जानकारी दी .

रानी के सेल्स प्रमोटर दिनेश जैन नवकार एजेंसी रानी ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया सभी को चांदी स्कीम का वितरण किया गया जिस पर सभी ठेकेदारों ने मिलकर सहयोग किया और कंपनी ने उनका आभार जताया इस बैठक में सभी ठेकेदार व व्यापारी बंधु उपस्थित थे.












