रानी खुर्द में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

रानी स्टेशन | रानी खुर्द में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान – हरियालो राजस्थान, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ तथा ‘एक हाथ एक पौधा’ कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार, 27 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उपखंड कार्यालय रानी के सामने स्थित गार्डन एवं केनपुरा रोड डिवाइडर क्षेत्र में किया गया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शिवा जोशी, अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू, नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, पार्षद पदमसिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत सहित नगरपालिका, उपखंड कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारीगण, पत्रकार और युवा वर्ग की सक्रिय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सामूहिक सहभागिता से विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया, जिसकी जियो टैगिंग भी की गई ताकि भविष्य में पौधों की निगरानी और देखरेख सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम में नरेगा के कर्मचारी, लेबर मेट, सफाईकर्मी सहित अन्य विभागीय सहयोगियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों का आभार प्रकट किया गया और वृक्षों की देखभाल का संकल्प भी दोहराया गया।












