SportsNews

रानी नगर में पी.एस. सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ


भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी नगर, 12 जून — रानी स्टेशन क्षेत्र के धर्मवीर मैदान प्रांगण में पी.एस. सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

IMG 20250612 WA0002

समारोह की शुरुआत समिति द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर पारंपरिक स्वागत करने के साथ हुई। समिति अध्यक्ष हरि सिंह चौहान ने बताया कि यह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सद्भावना और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना है।

पहला मुकाबला: ब्लैक पैंथर बनाम आईजी मोबाइल

प्रतियोगिता का पहला रोमांचक मैच ब्लैक पैंथर और आईजी मोबाइल के बीच खेला गया, जिसमें आईजी मोबाइल ने शानदार जीत दर्ज की। उद्घाटन मैच के दौरान दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया और मैदान तालियों की गूंज से गूंज उठा।

IMG 20250612 WA0006

पुरस्कार और सम्मान

समिति द्वारा घोषणा की गई कि प्रतियोगिता के विजेता टीम को ₹51,000 और उपविजेता को ₹21,000 की पारितोषिक राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सभी आगंतुक गणमान्य व्यक्तियों को माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

इस आयोजन में नगर के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • डालचंद चौहान – पालिका उपाध्यक्ष
  • हरीश गहलोत – भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष
  • दिनेश जैन – भाजपा वरिष्ठ नेता
  • सुदर्शन जांगू – अधिशासी अधिकारी
  • जे.एन. के.एम. शर्मा
  • मोहम्मद इलियास – नेता प्रतिपक्ष
  • कपूराराम प्रजापत, मोहम्मद अकरम – पार्षद

मुकेश राठौड़, संजय धोका, शंकर सिंह राजपुरोहित, इंद्रसिंह राजपुरोहित, मुकेश परिहार, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, अशोक परिहार, मोहित मालवीय – समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक

पी.एस. सेवा समिति द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल खेल को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग को भी प्रोत्साहित करती है। इस तरह के आयोजन रानी नगर को एक खेलों के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button