रानी पुलिस थाने में सीएलजी व शांति समिति की संयुक्त बैठक आयोजित

रानी (पाली)। रानी पुलिस थाने में सोमवार को सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) एवं शांति समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना, सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक व भड़काऊ दुष्प्रचार पर नियंत्रण रखना, तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार विवाह व अन्य समारोहों में अफीम जैसी नशीली वस्तुओं के उपयोग को रोकने हेतु सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा।
बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने की। इस अवसर पर तहसीलदार मनोहर सिंह, थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण, सीएलजी सदस्य, शांति समिति के सदस्य एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी का संबोधन
उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि:
- रानी क्षेत्र सदैव से शांति और सौहार्द का प्रतीक रहा है, किंतु इस वातावरण को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को मिल-जुलकर कार्य करना होगा।
- आपसी विश्वास और भाईचारे को मजबूत बनाना अत्यंत आवश्यक है।
- सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता रखनी होगी। किसी भी प्रकार की अफवाह, धार्मिक या भड़काऊ पोस्ट को नजरअंदाज करें और उन्हें साझा न करें।
- यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
- विवाह एवं पारिवारिक आयोजनों में अफीम जैसी नशीली चीजों की ‘मान-मनुहार’ पर सख्त रोक लगाई गई है, इसके उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानाधिकारी का संदेश
थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि:
- पुलिस प्रशासन हर समय आमजन की सुरक्षा और सहयोग हेतु तत्पर है।
- आमजन से आग्रह है कि वे पुलिस के साथ संवाद बनाए रखें और शांति व्यवस्था में सहयोग करें।
सदस्यों ने रखे सुझाव
बैठक में उपस्थित सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने एक मत से निर्णय लिया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सामाजिक या सांप्रदायिक अशांति को नहीं पनपने दिया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस थाने के समस्त स्टाफ, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।