रानी में गहन पुनरीक्षण अभियान SIR के तहत अभियान में नेता प्रतिपक्ष भी निभा रहे भागीदारी

- रानी।
रानी में शुरू हुआ मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान, प्रतिपक्ष नेता खुद लगा रहे हैं कैंप
नगरपालिका क्षेत्र में मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) में जनप्रतिनिधि सक्रियता से जुट गए हैं। इस कड़ी में एक अनूठी पहल करते हुए रानी नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता इलियास चढ़वा ने खुद मैदान में उतरकर लोगों की मदद शुरू कर दी है।
इलियास चढ़वा ने अपने संबंधित वार्ड में पुलिस थाने के पीछे एक विशेष कैंप लगाया है। इस कैंप में वह स्वयं बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ मिलकर मतदाताओं के फॉर्म भरने और जरूरी दस्तावेज तैयार करने का काम कर रहे हैं। उनका यह प्रयास है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटने न पाए और हर किसी का नाम दर्ज हो सके।
इस पहल के बारे में बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष इलियास चढ़वा ने बताया, “यह अभियान लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।”
उन्होंने आगे खुलासा किया कि इस जन-सहभागिता को और विस्तार देते हुए कल शुक्रवार को ईदगाह प्रताप बाजार में भी एक और कैंप लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करना और सहूलियत उपलब्ध कराना है।
यह पहल नगर के नागरिकों के बीच काफी सराही जा रही है। लोगों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि खुद मैदान में उतरकर उनकी मदद कर रहे हैं, तो इससे उनका उत्साह बढ़ा है और वे भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बेहतर तरीके से भाग ले पाएंगे।












