रामनवमी शोभायात्रा की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन

- पाली
विहिप एवं हिंदू महोसत्व समिति की बैठक सिरेघाट स्थिति पीपा दर्जी समाज भवन में शांतिलाल सिंघवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगमी 6 अप्रैल को होने वाली रामनवमी शोभायात्रा भव्य निकले व उसमे हर समाज व संगठन भागीदार बनें इसके लिए सभी कार्यकर्ता तन मन धन से सहयोग करे और प्रचार प्रसार पर जोर दे।संस्थापक कमल किशोर गोयल ने कहा कि आज से 25 साल पहले जब पहली बार शोभायात्रा निकाली गई उस समय केवल 50 लोग 2 या 3 ट्रेक्टर ही थे। धीरे-धीरे सब कार्यकर्ताओं के सहयोग से हिन्दू समाज जुड़ता गया और आज शोभायात्रा हर साल भव्य रूप में बढ़ती जा रही है ।
शोभायात्रा अध्यक्ष शांतिलाल सिंघवी ने सभी कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि शोभायात्रा मे ज्यादा से ज्यादा समाज और लोग आवे इसके लिए कार्यकर्ता हर हिन्दू समाज, संगठन, विधालय तक निमंत्रण पत्रिका पहुंचाकर जूलूस में पधारने का अनुरोध करें। इस अवसर पर रामनवमी शोभायात्रा के आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया ।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि बैठक में बंजरग दल क्षेत्र संयोजक किशन प्रजापत, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, भीमराज चौधरी, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, जिला सह मंत्री प्रवीण सीरवी, जिला उपाध्यक्ष रंगलाल जाट, जिला कोषाध्यक्ष रामसुख पायक, नगर अध्य्क्ष आनन्द स्वरूप गुप्ता, सुरेश सराफ, नीलम बंसल, प्रकाश जांगिड़, शक्तिदान सोडा, भेरूलाल माली, सत्यनारायण राजपुरोहित, हरीश पांडे, केलाश कुमावत, गौरव शर्मा, प्रवीण सोनी, कुशल शर्मा, रविन्द्र चौहान, श्रवण भिलवारा, राहुल बंजारा, हेमंत तनवानी, विक्रम चौहान, अशोक बंजारा, केलाश जीनगर, गोविंद मेगवाल, देवकिशन देवड़ा, मनीष पटेल, कमलेश जावा, बाबूदास वैष्णव, नंदू अरोड़ा, प्रमोद गोस्वामी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।