News

राम नवमी पर रानी में हिंदू युवा संगठन द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन
callwebsite

राम नवमी के पावन अवसर पर रानी में दिव्य आयोजन

रानी शहर में श्री राम नवमी के शुभ दिन पर हिंदू युवा संगठन द्वारा एक ऐतिहासिक और भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा सामाजिक समरसता, श्रद्धा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी।

प्रसादी और यात्रा का प्रारंभ

सुबह महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें रानी शहर के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसादी का लाभ लिया। इसके उपरांत हनुमान मंदिर, प्रताप बाजार से दोपहर को शोभा यात्रा का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा के सान्निध्य में हुआ।

Whatsapp image 2025 04 07 at 10.52.51 am (1)

भव्य मार्ग और झांकियां

शोभा यात्रा प्रताप बाजार, केडी होटल, अंडरब्रिज, धोका का वास, शीतला चौक, सेवासिंह गली, बालवीर हनुमान मंदिर, मकरानी मोहल्ला, होली चौक होते हुए केनपुरा रोड से अपने गंतव्य तक पहुँची।

इस शोभा यात्रा में शिव, काली माता, राधा-कृष्ण की जीवंत झांकियां, गैर नृत्य, नासिक ढोल, डीजे साउंड, अघोरी शिव तांडव, तोपें, घोड़े और आग के गोले दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहे।

शहर में राममयी माहौल

पूरे रानी शहर को भगवा रंग और राम भक्ति से सराबोर कर दिया गया। हाथों में भगवा पताका लहराते हुए युवा एवं महिलाएं राम धुनों पर झूमती नजर आईं। शोभा यात्रा में हजारों की भीड़ ने भाग लेकर पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

सुव्यवस्था और समर्थन

शहर के व्यापारियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। जगह-जगह जल एवं नाश्ते की व्यवस्थाएं की गई थीं। पुलिस प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय नेताओं सहित सभी वर्गों का सहयोग मिला।

Whatsapp image 2025 04 07 at 10.52.52 am

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक माह तक दिन-रात मेहनत की थी, जिसका फल उन्हें सुखद और संतोषजनक रूप में मिला।

समापन और आरती

कार्यक्रम का समापन भगवान श्री राम की आरती के साथ हुआ, जिसमें संगठन अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए अगली योजनाओं की झलक भी दी।

राम नवमी पर रानी शहर में निकली यह शोभा यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एकता, परंपरा और सामाजिक सद्भाव का सजीव उदाहरण बन गई। हिंदू युवा संगठन की यह पहल आने वाले समय में और अधिक सशक्त आयोजनों की प्रेरणा बनेगी।

 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:41