राव भुणा समाज संस्थान द्वारा भूमि पूजन समारोह का भव्य आयोजन, 71 बालिकाओं ने निकाली कलश यात्रा

- मुंडारा
नगर मुंडारा स्थित चामुंडा माताजी मंदिर प्रांगण में राव भुणा समाज संस्थान के तत्वावधान में भव्य भूमि (शिला) पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी एवं स्थानीय सरपंच प्रवीण वैष्णव की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि नींव पूजन का सौभाग्य शंकरलाल नारायणलाल केलवा (मेवाड़) को प्राप्त हुआ, जिनके कर-कमलों से यह पूजन विधिवत रूप से संपन्न किया गया।
समारोह के तहत महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसके लाभार्थी प्रकाश चंद नारायणलाल मुंडारा रहे। इस अवसर पर समाज की 71 से अधिक बालिकाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे नगर में यह यात्रा भक्तिभाव और उत्साह का केंद्र बनी रही।
इस आयोजन की पूर्व संध्या को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति रस में सराबोर होकर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। विभिन्न बोलियों में माता के चढ़ावे भी बोली लगाकर अर्पित किए गए।
समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं समाज के भामाशाहों का विशेष सम्मान किया गया। इस आयोजन में राव भुणा समाज संस्थान एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष मांगीलाल कवराडा, राव भुणा विकास समिति अध्यक्ष जसराज मुंडारा, प्रवीण कुमार, युवराज केलवा, नरपत सिंह जुना, नारायण लाल, हरिशंकर, महेंद्र कुमार (सादड़ी), थानमल, राजाराम, अमृतलाल, प्रकाश चंद, सोहनलाल मुंडारा, सुरेश बाली, महेश कुमार (मेवाड़), मदन लाल, राकेश कुमार, महिला मंडल की सदस्याएं एवं अन्य अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।
इस भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन ने समाज में एकता, सद्भाव एवं धार्मिक चेतना का संचार किया। राव भुणा समाज संस्थान द्वारा किए जा रहे ऐसे आयोजन समाज के नव निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।