VIDHYA BHARATI NEWSEducation & Career
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रानी के विद्यालयों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

परम श्रद्धेय डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानी नगर द्वारा आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता मे नगर के विभिन्न विद्यालयों के 175 बच्चों ने भाग लिया
विद्यालय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार दिये साथ ही नगर स्तर पर चित्रकला मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत अम्बेडकर संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल रांगी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के डी.ओ. भंवरलाल टाक द्वारा विभिन्न विद्यालयों मे आयोजित कार्यक्रम मे बच्चों को स्मृति चिन्ह वार्षिक पंचाग एवं ज्ञानवर्धक साहित्य देकर सम्मानित किया गया वक्ताओं ने बाबा साहेब के सन्देश शिक्षा संगठन ओर विपरीत परिस्थितियों मे संघर्ष को अपने जीवन मे अंगीकार करने पर बल दिया इस अवसर पर विद्यालय परिवार संघ के दायित्ववान कार्यकर्त्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें स्मृति चिन्ह के भामाशाह श्री गीता पुस्तक भंडार की तरफ से रहें
Hi there! This post couldn’t be written any better! Reading through this post reminds me of my previous room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!