राष्ट्र नायकों को सच्ची श्रद्धांजलि — बागौर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Narayan Lal Gurjar
- बागौर (भीलवाड़ा)।
देश के अमर शहीदों और राष्ट्र नायकों को समर्पित एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 21 दिसंबर 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बालाजी मंदिर परिसर, बालाजी मार्केट, बागौर में किया जा रहा है।
इस प्रेरणादायक आयोजन का उद्देश्य है —
👉 “खून दो, खुशी दो”
👉 जरूरतमंदों की जान बचाना
👉 समाज में मानवता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना
यह शिविर शहीद भगत सिंह ब्लड आर्मी एवं रक्तदाता युवा टीम के तत्वावधान में तथा समस्त ग्रामवासी बागौर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन, भीलवाड़ा का विशेष समर्थन प्राप्त है।
✊ युवाओं से अपील
आयोजकों ने क्षेत्र के सभी युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और रक्तवीरों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महान पुण्य कार्य में भाग लें और किसी अनजान जरूरतमंद के जीवन की डोर बनें।










