Government SchoolEDUCATION

राष्ट्र निर्माता स्काउट गाइड शिविर का समापन, कैंपफायर में देशभक्ति की शानदार प्रस्तुतियां

सादड़ी। राष्ट्र निर्माता स्काउट एवं गाइड राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सादड़ी के तत्वाधान में द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मामा जी का थान, मां डीगढ़, राजपुरा में किया गया। चौथे दिन शाम को समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई ने की।

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड ही राष्ट्र के सच्चे निर्माता होते हैं, क्योंकि वे सामुदायिक सेवा, साहसिक कार्य, आत्मनिर्भरता, परोपकार और नैतिक मूल्यों के साथ एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

विशाल कैंपफायर के दौरान प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर संघ सादड़ी छगनलाल भाटी ने कहा कि कैंपफायर स्काउट्स में अभिव्यक्ति कौशल विकसित करता है और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने के लिए आवश्यक साहस प्रदान करता है। इस अवसर पर देशभक्ति के कार्यक्रमों के साथ-साथ शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।

अंधविश्वास पर नाटिका व भामाशाहों का सम्मान

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिराली के विद्यार्थियों ने अंधविश्वास पर आधारित एक प्रभावशाली नाटिका प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा। इस दौरान भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। शिविर की व्यवस्थाओं में दरगाह राम जाट ने स्वागत की जिम्मेदारी संभाली, जबकि मोहनलाल जाट ने विशेष डाइट की व्यवस्था की। समापन से पूर्व मामा जी थान के व्यवस्थापक गुमान सिंह राजपुरोहित ने शिविरार्थियों के लिए विशेष भोज की व्यवस्था की।

मोहनलाल जाट एवं उनके परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले स्टाफ सदस्य मेघाराम मेघवाल, लक्ष्मणलाल राठौर, नारायणलाल मेघवाल, रमेश कुमार सोलंकी, पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी, हेमंत कुमार गर्ग, रसिया और घीसू लाल को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि दरजाराम ने कहा कि स्काउटिंग शिविरों में बालकों को नैतिक एवं बौद्धिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास का अवसर मिलता है। भामाशाह पेमाराम भील ने सभी विद्यालयों को भाखर माता की तस्वीर भेंट की, जबकि लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, नारायण सिंह राजपुरोहित, जगदीश, दिनेश और ओमप्रकाश ने प्रत्येक विद्यालय को वाटर केन प्रदान किए।

गवरी नृत्य ने मोहा मन, बच्चों के लिए विशेष शिविर आज

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अटाटिया के स्काउट्स ने पारंपरिक गवरी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अरावली पर्वत की तलहटी में स्थित इस प्राकृतिक स्थल पर, मामा जी का थान के व्यवस्थापक गुमान सिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में सभी स्काउट-गाइड्स को माता-पिता की सेवा करने और देश के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी।

सचिव पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी ने बताया कि इस शिविर में 14 विद्यालयों ने भाग लिया। अगले दिन कब-बुलबुल एक रात्रि शिविर का आयोजन भी इसी स्थान पर किया जाएगा, जिसमें 5 से 10 वर्ष तक के बच्चे भाग लेंगे और अपने कौशल के आधार पर प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

शिविर संचालक रमेश कुमार सोलंकी ने कहा कि सभी भामाशाहों के अमूल्य योगदान से यह कैंप सफलता की ओर अग्रसर हुआ। प्रेरक भामाशाह प्रकाश चंद्र गर्ग का विशेष सम्मान किया गया। समापन समारोह के अध्यक्ष महेंद्र जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया। गणेशपुरी जी की धूनी के महंत महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके पश्चात शयन गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:45