News

रेडक्रास सोसायटी पाली ने घुमंतू जाति छात्रावास में वितरण किये स्कूल बैग कापियां पेन आदि

  • घेवरचंद आर्य पाली 

पाली रविवार 13 अक्टूबर। घुमन्तू जाति छात्रावास वार्षिक पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभापति जगदीश गोयल, उपसभापति मेघराज बंब, राजेश बलाई, सचिव जिनेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष अमरचंद शर्मा, धर्मेंद्र कोठारी, घुमंतू छात्रावास समिति के अरविंद गुप्ता के साथ छात्रावास स्थल पहुंचे, उन्होंने छात्रावास का अवलोकन कर यहां निवासरत बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां, पेन, पानी की बोतल, बड़ी दरी तथा सभी को बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया गया।

छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा रेडक्रास पदाधिकारियों का संगीतमय, वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष मेघराज बंब ने रेडक्रॉस सोसायटी के जनहितकारी कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर सभापति जगदीश गोयल ने इस छात्रावास के एक कक्षा जिसमें आठ बेड लगे हुए हैं । उसकी संपूर्ण सुव्यवस्थित व्यवस्था भारतीय रेड क्रॉस के माध्यम से करने के साथ ही बच्चों को पढ़ने के लिए डेस्क, बिछाने के लिए बेडशीट, ओढ़ने के लिए अच्छा कंबल, तकिया, बैठने के लिए कमरे की साइज की दरी, ओढ़ने की चद्दर और कमरों की खिड़कियों पर पर्दे लगाने की घोषणा की गई।

श्री गोयल अपने उद्बोधन में कहा कि घुमंतू जाति के आज 26 छात्रो को पढ़कर स्वावलंबी बनना देखना मेरे लिए खुशी एवं गर्व करने योग्य है । ये राष्ट्र के भावी नागरिक देश के विकास और उत्थान अहम भूमिका अदा करेंगे। सचिव जिनेंद्र जैन ने इस अवसर कहां की कल सोवणीयां और सांपा की स्कूलों में बच्चों को सामग्री वितरित की जाएगी। अंत में इस छात्रावास व्यवस्थापक लालाराम ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:33