रोहिड़ा थाने के वासा मंडल में विराट राष्ट्रीय पथ संचलन निकाला
पथ संचलन में 122 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता रहे मौजूद
- सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
रोहिड़ा थाना के वासा गांव में आरएसएस वासा मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में विराट पथ संचलन निकाला।
विराट राष्ट्रीय पथ संचलन वासा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुआ। जो वासा गांव के विभिन्न गलियों से होता हुआ पुनः पथ संचलन विद्यालय पहुंच कर विसर्जन हुआ। इस मौके पर पीपेला लोदराव माता के महंत रजनीशपूरी और वासा के जाबेजी महादेव मंदिर के महंत गणेश महाराज ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संथापक डाक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवर और माधव सदा शिवराव गोलवलकर की तस्वीर की पूजा अर्चना की गई। साथ ही दोनो महंतों ने शस्त्र पूजन भी किया।
वही गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा पथ संचलन के लिए गांव में जगह–जगह स्वागत द्वार और पथ संचलन कार्यकर्ताओं के ऊपर ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर रोहिड़ा थाने के थाना प्रभारी कमलसिंह, एएसआई शैलसिंह और थाने का स्टाफ पथ संचलन के साथ-साथ मौजूद रहा। पथ संचलन में तकरीबन 122 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक जालोर विभाग अभिषेक कुमार, प्रकाश प्रजापत, रजनीकांत, विनोद दवे, गोपाल प्रजापत, आकाशदीप, भरत प्रजापत, लादूराम प्रजापत, चोपाराम समेत काफी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक मौजूद रहे।