
- सुमेरपुर
स्थानीय लिलिपुट विद्यालय का वार्षिकोत्सव गीता भवन, सुमेरपुर में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुखराज सोलंकी (अध्यक्ष: व्यापार संघ, सुमेरपुर) और डॉ. गुलाब छाजेड़ (डेड्योलॉजिस्ट) उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि धन्नाराम सोलंकी (C.B.E.O.), रविंद्र त्रिवेदी (A.B.E.O.), डॉ. सुनील सिंह, पन्नालाल माली (अध्यक्ष, निजी स्कूल संगठन) और डॉ. मुकेश कुमार ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती माता की पूजा से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा मंचित “पन्ना का बलिदान” नाटक को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली।
छोटे बच्चों के “चक धूम-धूम”, “बम-बम बोले” और “बूमरो-बूमरो” जैसे नृत्यों ने खूब तालियां बटोरी। विद्यालय के विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्रों पर संगीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। अतिथियों ने विद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रदर्शन की सराहना की तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।