Sports
लुन्दाडा टीम ने फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में सेवाड़ी को हराकर कप जीता
लुन्दाडा ने चिर-प्रतिद्वंद्वी सेमीफाइनल मे कोठार को हराया,फाइनल में पहुची और फाइनल मे जगह बनाई और फाइनल में सेवाड़ी को हराकर के कप अपने लुन्दाडा के नाम किया
उपखण्ड बाली क्षेत्र लुन्दाडा देवासी युवा क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले मे कोठार को धूल चटाई इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम लुन्दाडा टीम ने टूर्नामेंट जीत लिया मैच में कोठार पर मिली जीत के बाद टीम फाइनल का टिकट कटा सकता है जानकारी भावाराम देवासी ने न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी को देते हुए लुन्दाडा टीम ने सेवाड़ी को भी हराया फाइनल मे जगह बनाई मैच कप जीत लिया जीत के बाद अब ऐसे टीम में दूसरे मैच में सेवाड़ी के खिलाफ टीम लुन्दाडा ने कमाल की गेंदबाजी की और सेवाड़ी को 40 रन पर रोक दिया।