लोकतंत्र की मजबूती में BLO की भूमिका अहम, पत्रकार प्रेस एसोसिएशन ने किया सम्मानित

कानपुर। पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को चमनगंज स्थित सिटी पब्लिक स्कूल, हुमायूँ बाग में एक गरिमामय ‘बी.एल.ओ सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की सेवाओं को सराहा गया।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य और ईमानदारी के लिए बी.एल.ओ शाइस्ता परवीन, निशात फातिमा, रंजीत, नवाब हुसैन और बी.एल.ओ सुपरवाइज़र शोएब हुसैन खान को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अशफ़ाक सिद्दीकी (प्रांत संयोजक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) ने अपने संबोधन में कहा कि बी.एल.ओ लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनकी कड़ी मेहनत के बिना निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संभव नहीं है। वहीं, समाजसेवी आसिफ सिद्दीकी और डॉ. शाहनवाज खान ने भी अधिकारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारी मो. शहाब, नासिर आज़ाद, गौरव निगम, शाजाद ख़ान, मो. शाहदाब, महताब मंसूरी, सदफ़ इक़बाल और हैदर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आयोजकों द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
*कानपुर संवाददाता शादाब रईस की खास रिपोर्ट*








