Short News
लोकतंत्र सेनानी विधेयक 2024 स्वीकृति करने पर केबिनेट मंत्री कुमावत का जताया आभार

पाली। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के सर्किट हाउस में आने पर लोकतंत्र सेनानी संघ राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष मेघराज बंब के नेतृत्व में लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र सेनानी विधेयक 2024 विधानसभा में स्वीकृत करवाने पर राजस्थान सरकार एवं कैबिनेट मंत्री का दुपट्टा पहना कर बहुमान कर आभार जताया।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेघराज बम्ब, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर भायल, जिला मंत्री अरविंद गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष गौतम यति, ज्ञानदास वैष्णव, सत्यनारायण गोयल, रमेश पंडित उपस्थित रहे। सेनानी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बम्ब ने मंत्री से कहां की लोकतंत्र सैनानी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलकर उनका भी स्वागत कर आभार जताना चाहता है मंत्री जी ने मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र जबाब देने का आश्वासन दिया।
Yay google is my world beater aided me to find this great site! .