लोकप्रिय समाज सेवी श्री पवनसिंहजी राजपूरोहित भाजपा चेन्नई सेंट्रल जिला अध्यक्ष पद नियुक्त

- चेन्नई
राजस्थान से नागौर जिला तहसील मकराना मुकाम पोस्ट रतनपुरा मैं जन्म हुआ बचपन से ही संघर्षील व्यक्ति व ऊंची सोच और बड़ा मुकाम हासिल करने का लक्ष्य रखने वाले पवन सिंह राजपुरोहित को भाजपा चेन्नई सेंट्रल जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए हैं उससे पहले जिला जिला महामंत्री पद पर कार्य कर चुके हैं वर्तमान में रेलवे सजेशन कमेटी के मेंबर भी हैं 2022 में 54 वार्ड डिविजन से वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मैं एमएलए प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ना लगभग तय हैं दक्षिण भारत में मजदूरों की आवाज उठाने में सबसे आगे रहते हैं “तमिलनाडु के लोकप्रिय युवा नेता और छत्तीस कौम के चमकते सितारे हे

“राजपुरोहित समाज के लिए एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण दिन है, जब हमारे प्रिय नेता पवन सिंह जी को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सेंट्रल चेन्नई के जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। पवन जी ने हमेशा समाज की सेवा में अपना तन, मन और धन समर्पित किया है। वे हमेशा सबसे आगे रहते हैं और समाज के लिए काम करते हैं। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि आज वे इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त हुए हैं। इसमें कार्यकर्ता महिपाल राठौड़ बाली , कान सिंह चाड़वास, शंकर देवासी, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, पारस देवासी, रुपाराम चौधरी, संजय शर्मा, गणपत वैष्णव, तेजाराम माली, पंकज शर्मा,विक्रम जी राजपुरोहित हमें गर्व उन पर गर्व है और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं













