लोढा स्कूल फालना में बाल दिवस पर रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

फालना एस. पी. यू. जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सांवतराज लोढा पब्लिक स्कूल में एडवेंचर कैम्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य डाॅ. मनीष कोचर ने सभी को एडवेंचर कैम्प की जानकारी दी व शुभकामनाएं देते हुए बताया पूरे बाली क्षेत्र में पहली बार एडवेंचर कैम्प आयोजित हो रहा हैं, जो अभी तक किसी भी विद्यालय में नहीं हुआ , दो दिन के मनोरंजन लिए एडवेंचर कैम्प का आयोजन का शुभारंभ किया, एडवेंचर कैम्प जोधपुर से 25 मेंबर की टीम आई जिसने विद्यालय के नर्सरी से पांचवी तक के 350 बच्चों ने 21 प्रकार की गतिविधियों कमांडो नेट, कमांडो, क्रेवल, जीप लाइन, बाउची, बुगी वुगी, जोरबींग , एयर वील, रोप बीज, अरचंरी, वेलक्लाईम्बिग जैसी गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढचढकर भाग लिया, बच्चों में उत्साह देखने को मिला कैम सुबह 9. बजे 3:00 बजे तक चला साथ ही खाने की स्टांले भी लगाई गई, जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया।














