NewsLocal NewsNational News

वंशावली सवर्धन संरक्षण में भगवान् श्री राम जी की प्रतिष्ठा महोत्सव का लेख लिखा और पुजन किया

हनुमान सिह राव

रिपोर्टर

वंशलेखक बंधुओं का पालनपुर बनासकांठा जिले में वंशावली संगठन बनासकांठा द्वारा और कुशवाहा डाभी जागीरदार समाज का सौजन्य से भारत वर्ष के २५१ वंशलेखक को पोथी सह आमंत्रित किया गया और सरस्वती पुजन के साथ श्री रामल्ला प्रतिष्ठा महोत्सव लेख लिखा और सभी वंशलेखक बंधुओं का सम्मान किया।

वंशावली में श्री रामल्ला प्रतिष्ठा महोत्सव लेख लिखा ने बाद साफा सुर्वण कलर राम मुद्रा और गुप्त कवर रावजीओ भेट दिया जुनागढ़ मुचकन्द गुफा १००८महामंडश्र्र महेंद्र नंद गीरी जी महाराज ने वंशावली को शिर पर धारण कर आशीर्वाद प्राप्त किया वाव स्टेट के राजवी वाव राणा साहब गजेन्द्र सिंह जी चौहान ने वंशावली ओ का रक्षण करना और पुनः स्थापित करने में मदद सहयोग का बचन दिया आरएसएस के प्रांत प्रचार के सत्यम राव, जयतिभाई बारोट शम्भु राव चमनपुरा वंसावली संगठन आदि मेहमान उपस्थित रहे थे कार्यक्रम का संकलन आयोजक एवं संयोजक किशोर भाई बारोट धानेरा ने सभी राव समाज को संयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाया साथ मे चुनिलाल थराद,अशोक डीसा विष्णु धानेरा नटूभाई सरोत्रा एवं ११ कोटडी कुशवाहा जागीदार समाज ने सफल बनाववा बहोत जहैमत उठाई गई.

यह भी पढ़े   सेवा भारती कोटा महानगर के तानाजी नगर के सोगरिया में आयोजित हुआ बाल संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:58