वडोदरा में 17 सितंबर को गुरु वल्लभ की 71वीं पुण्यतिथि पर भव्य क्षमापना संक्रांति महोत्सव का आयोजन

मुंबई/भायंदर: जैन समाज के प्रमुख आध्यात्मिक गुरुओं में से एक, गुरु भंगवत वल्लभ की 71वीं पुण्यतिथि पर उनकी जन्मभूमि वडोदरा (बड़ोदा), गुजरात में 17 सितंबर, बुधवार को एक भव्य क्षमापना संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश भर से हजारों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।
यह महोत्सव गुरु वल्लभ के अनन्य भक्तों के परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति और प्रमुख आचार्य होंगे, जिनमें पंजाब केसरी के नाम से विख्यात आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरी, श्रुतभास्कर आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज साहेब तथा अन्य गुरुभंगवतों की पावन उपस्थिति प्राप्त होगी।
इस पुण्य अवसर पर क्षमापना संक्रांति के लाभार्थी के रूप में श्रीमती हंसा बेन कोशीक भाई शाह (छोटा उदयपुर), श्रीमती सोहनीबेन जयेशभाई शाह एवं नमनभाई शाह उनके परिवार को नामित किया गया है।
आयोजक श्री गुरु आत्म-वल्लभ परिवार एवं श्री लालबाग जैन संघ, माजलपुर, बड़ोदरा की ओर से देशभर के सभी गुरुभक्तों को इस पावन समारोह में सहभागी होने का आमंत्रण दिया गया है। माना जा रहा है कि यह आयोजन आध्यात्मिक उल्लास और सामुदायिक सद्भाव का एक अनूठा संगम साबित होगा।














