वन्य जीव सप्ताह के तहत पीएम श्री बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने जागरूकता रैली निकाली

सादड़ी 6अक्टूबर। वन्यजीव सप्ताह के तहत स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी व वन विभाग सादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई जो विद्यालय से प्रारंभ होकर नई आबादी गणेश चौक डाकघर सुथारो का बास पंचशील चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। रैली के समापन पर सभी ने वन व वन्यजीव बचाने की शपथ ली।
पीएम श्री योजना प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि रैली को क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत व कार्यवाहक प्रधानाचार्य मधु गोस्वामी ने रवाना किया।
वनपाल ईश्वर सिंह व वरिष्ठ अध्यापक मनीषा ओझा व कविता कंवर के निर्देशन में यह रैली नई आबादी गणेश चौक डाकघर सुथारो का बास पंचशील चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची जहां वनरक्षक सतीश प्रजापत,अजीत विश्नोई, रामेश्वर फिरौडा, राजकुमार बैरवा, संजय कुमार मेघवाल व बजरंग सिंह सहित सभी वन कार्मिकों व विद्यार्थियों ने वन व वन्यजीव बचाने की शपथ ली। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने वन व वन्यजीव संरक्षण संवर्धन से संबंधी नारे लगाए जिससे राह चलते लोग भी रुक कर रैली को देखने लगे।
इस अवसर पर वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी केना राम गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि 2अक्टूबर से 8अक्टूबर तक प्रतिवर्ष वन्यजीव संरक्षण संवर्धन के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है।











