वरिष्ठ पत्रकार घेवरचन्द आर्य के 65वें अवतरण दिवस पर हुआ सम्मान समारोह

पाली, 4 अक्टूबर (लुनिया टाइम्स न्यूज़)। पाली जिले के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और समाजसेवी श्री घेवरचन्द आर्य का 65वां अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, आर्य समाज, और आर्य वीर दल पाली की ओर से समाज संस्था के उत्कृष्ट प्रचार-प्रसार हेतु सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में अनेक गणमान्य उपस्थित
कार्यक्रम में आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, अध्यक्ष दिलीप परिहार, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाड़ा, महिला आर्य समाज उपप्रधान निर्मला मेवाड़ा, आर्य समाज मंत्री विजयराज आर्य, तथा एडवोकेट कुन्दन चौहान सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने श्री आर्य के समाजसेवा और पत्रकारिता में दिए गए योगदान की सराहना की।
सोशल मीडिया पर मिली शुभकामनाएं
दिव्यांग सेवा समिति, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यात्मिक प्रकोष्ठ, आर्य समाज पाली, आर्य वीर दल पाली और जांगिड़ समाज के विभिन्न ग्रुपों की ओर से फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर सैकड़ों लोगों ने श्री आर्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कीं।
जन्म और सामाजिक योगदान
श्री घेवरचन्द आर्य का जन्म 4 अक्टूबर 1961 को पाली से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित छोटे से गांव केरला में श्री भलाराम जी शर्मा एवं माता लक्ष्मी देवी के घर हुआ। बचपन से ही वे समाजसेवा और लेखन में गहरी रुचि रखते थे।

वर्तमान में वे अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
वे —
-
आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन पाली जिला अध्यक्ष,
-
दिव्यांग सेवा समिति पाली के संस्थापक एवं मंत्री,
-
आर्य समाज पाली एवं आर्य वीर दल पाली के प्रचार-प्रसार मंत्री,
-
श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली के सदस्य,
-
तथा अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के अध्यात्मिक प्रकोष्ठ के सदस्य हैं।
श्री आर्य पूर्व में महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री भी रह चुके हैं। वेदों के स्वाध्याय, आर्य समाज के सिद्धांतों के प्रचार और समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
समाज की ओर से मंगलकामनाएं
सामाजिक संस्थाओं की ओर से श्री आर्य के स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर समाजसेवा की मंगलकामनाएं व्यक्त की गईं। सभी ने कहा कि उनकी सादगी, कार्यनिष्ठा और समाजहित की भावना नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
लुनिया टाइम्स न्यूज़ चैनल की ओर से शुभकामनाएं
लुनिया टाइम्स न्यूज़ परिवार की ओर से वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री घेवरचन्द आर्य को 65वें अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपका जीवन सदैव स्वस्थ, ऊर्जावान और समाजसेवा के पथ पर प्रेरणास्रोत बना रहे — यही हमारी कामना है।












