वारा सोलंकियां में चामुंडा माता मंदिर की वार्षिक ध्वजा का आयोजन धूमधाम से संपन्न

- पाली
वारा सोलंकियां गांव स्थित चामुंडा माता मंदिर में जेठ सुदी दशमी तिथि पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाने का पारंपरिक आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक विधि-विधान और पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद मंदिर की ध्वजा जयंतीलाल जोशी द्वारा चढ़ाई गई।
कार्यक्रम में सत्यनारायण दवे, श्रीराम व्यास, पंडित श्रवण अवस्थी, पशुपति दवे, मनोज दवे, दानाराम सुथार, भरत जोशी, संजू जोशी सहित गांव के अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने मंदिर में दर्शन कर चामुंडा माता का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
वारा सोलंकियां का यह चामुंडा माता मंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज समेत पूरे गांव की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन वार्षिक ध्वजा उत्सव के दिन श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना अधिक होती है।
इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में एक उत्सव जैसा माहौल बना दिया और गांववासियों ने सामूहिक भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया।