News

वालचंद दर्शन में भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश – 28 जून 2025

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

🔸 पावन अवसर पर भायंदर पश्चिम होगा पुण्य की वर्षा 🔸

भायंदर पश्चिम स्थित वालचंद दर्शन बिल्डिंग, भगवान महावीर स्वामी जिनालय (D-Mart के सामने), इस वर्ष 28 जून 2025, शनिवार को एक अद्भुत, अलौकिक और धर्ममय माहौल का साक्षी बनने जा रहा है।

संपूर्ण श्रावक समाज हर्षोल्लास से उस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहा है, जब 451 दीक्षा दानेश्वरी, परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी महाराज साहेब के आजीवन अंतेवासी, श्रमणीगण नायक परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी महाराज साहेब की आज्ञानुवर्तिनी, प्रवर्तिनी परम पूज्या साध्वी पुण्यरेखा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या, परम पूज्या तपोरेखा श्रीजी म.सा. (गुणीया म.सा.) का चातुर्मास मंगल प्रवेश होगा।

WhatsApp Image 2025 06 17 at 5.56.09 PM e1750165346351

🕊️ विशेषताएँ:

  • 📿 ठाणा-3 की गूंज और पावनता से ओतप्रोत यह चातुर्मास रहेगा विशुद्ध आत्मिक उन्नयन और तप आराधना का प्रतीक।

  • 🎉 वाजते-गाजते, उत्सव भरे वातावरण में सुबह 8:00 बजे मंगल प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

  • 🌺 प्रवचन, भक्ति संगीत, आत्ममंथन और ध्यान से सराबोर रहेगी चातुर्मास की प्रत्येक प्रभा।

🛕 स्थान:

वालचंद दर्शन बिल्डिंग, भगवान महावीर स्वामी जिनालय, D-Mart के सामने, भायंदर पश्चिम, मुंबई।

🌼 निमंत्रक:

वालचंद दर्शन परिवार, D-Mart, भायंदर पश्चिम।


🙏🏻 सभी श्रद्धालुजनों से विनम्र निवेदन है कि समय पर पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें और इस ऐतिहासिक चातुर्मास के मंगलमय क्षण के साक्षी बनें। 🌿 धर्म आराधना के इस पर्व में आपका स्वागत है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button