वालचंद दर्शन में भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश – 28 जून 2025

पावन अवसर पर भायंदर पश्चिम होगा पुण्य की वर्षा 
भायंदर पश्चिम स्थित वालचंद दर्शन बिल्डिंग, भगवान महावीर स्वामी जिनालय (D-Mart के सामने), इस वर्ष 28 जून 2025, शनिवार को एक अद्भुत, अलौकिक और धर्ममय माहौल का साक्षी बनने जा रहा है।
संपूर्ण श्रावक समाज हर्षोल्लास से उस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहा है, जब 451 दीक्षा दानेश्वरी, परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी महाराज साहेब के आजीवन अंतेवासी, श्रमणीगण नायक परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी महाराज साहेब की आज्ञानुवर्तिनी, प्रवर्तिनी परम पूज्या साध्वी पुण्यरेखा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या, परम पूज्या तपोरेखा श्रीजी म.सा. (गुणीया म.सा.) का चातुर्मास मंगल प्रवेश होगा।
विशेषताएँ:
-
ठाणा-3 की गूंज और पावनता से ओतप्रोत यह चातुर्मास रहेगा विशुद्ध आत्मिक उन्नयन और तप आराधना का प्रतीक।
-
वाजते-गाजते, उत्सव भरे वातावरण में सुबह 8:00 बजे मंगल प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
-
प्रवचन, भक्ति संगीत, आत्ममंथन और ध्यान से सराबोर रहेगी चातुर्मास की प्रत्येक प्रभा।
स्थान:
वालचंद दर्शन बिल्डिंग, भगवान महावीर स्वामी जिनालय, D-Mart के सामने, भायंदर पश्चिम, मुंबई।
निमंत्रक:
वालचंद दर्शन परिवार, D-Mart, भायंदर पश्चिम।
सभी श्रद्धालुजनों से विनम्र निवेदन है कि समय पर पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें और इस ऐतिहासिक चातुर्मास के मंगलमय क्षण के साक्षी बनें।
धर्म आराधना के इस पर्व में आपका स्वागत है।