विकसित राष्ट्र निर्माण में हम आगे बढ़े-अग्रवाल

विकसित राष्ट्र निर्माण में हम आगे बढ़े यह बात भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने कही सांसद दामोदर अग्रवाल विद्या भारती चितौड़ प्रांत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे उन्होने भारत के वैश्विक नेतृत्व कि दिश में आगे बढ़ रहा है आर्थिक, आधुनिक तकनीकी, वैश्विक राजनीति में स्व गौरव के बोध से आज भारत खड़ा है उन्होने स्वदेशी वस्तु क्रय करने की अपील करते हुए कहा कि जिस वस्तु में भारतीयों का पसीना बहता है वही वस्तु खरीदे विद्या भारती चितौड़ प्रांत का प्रतिभा सम्मान समारोह स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधीपुरी, शाहपुरा में आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि दामोदर अग्रवाल, सांसद, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र ,मुख्य वक्ता ,शिवप्रसाद, मंत्री, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, संतोष आनन्द, अध्यक्ष, विद्या भारती चितौड़ प्रांत, सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा, प्रांत मंत्री ,नवीन झा, प्रांत निरीक्षक रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया अतिथि स्वागत प्रबन्ध समिति अध्यक्ष, कन्हैया लाल वर्मा किया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना डाॅ सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा, प्रांत मंत्री द्वारा रखी गई विद्या भारती चितौड़ प्रांत द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम सर्वाधिक सेवानिधि राशि हेतु, विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार, बोर्ड कक्षाओं कक्षा-10 व 12 के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम शिशुवाटिका विभाग में सर्वाधिक संख्या, सेवानिधि राशि आदि सम्मान हेतु किया जाता है, इस हेतु श्रेष्ठ कार्य करने वालों को स्मृति चिन्ह् व पुरस्कार राशि प्रदान की गई मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय मंत्री शिवप्रसाद ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में सरस्वती शिक्षा केन्द्र संचालन में जिन्होने आर्थिक सहयोग किया उनको सम्मानित किया गया राष्ट्रीय विचार के राजनैतिक नेतृत्व द्वारा भारतीय भाषाओं के क्षेत्र में विद्या भारती में पाठ्यक्रम एवं पुस्तकों के प्रकाशन सराहनीय है शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती के विचारों का सम्मान बढ़ा है उन्होने कहा कि भारतीय भाषाओं के गौरव को बढ़ाने के लिए विद्या भारती निरन्तर प्रत्यनशी है स्व बोध एवं कुटुम्ब प्रबोधन से ही भारतीय समाज खड़ा हो सकता है सांस्कृतिक महोत्सव में लोक नृत्य विद्या मे प्रथम रही बहिनों द्वारा चिरमी म्हारी चिरमणी गाने पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी आचार्य सत्यनारायण वैष्णव द्वारा भाव गीत अगर नही हम देश के काम आए प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार शर्मा व ललित कुमार दवे द्वारा किया गया इस उपलक्ष पर दीपक जौहरी प्रांत कोषाध्यक्ष किशन गोपाल कुमावत, प्रांत सह कोषाध्यक्ष, ललित प्रकाश शारदा, प्रांत उपाध्यक्ष कार्यक्रम में डाँ राधेश्याम अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष, विमल कुमार जैन, प्रांत सहमंत्री ,मानेंग पटेल प्रांत सचिव मौजूद रहे।













