टुंडी न्यूज
विधायक के प्रयास रंग लाया लछुरायडीह गांव को मिला नया ट्रांसफार्मर

- टुण्डी
गांव की विकास से दिल होता है प्रफुल्लित – नईम अंसारी
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रयास से प्रखंड के लछूरायडीह नया मोड़ में 100 के वी ए का टांसफार्मर लगते ही लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। तथा टुण्डी प्रखंड के उभरते युवा सम्राट सह भावी पंचायत समिति सदस्य नईम अंसारी ने गांव में नये टांसफार्मर लगाने के लिए विधायक से लेकर विभाग की दौड़ लगाकर अपने मंजिल पाने में कामयाब हुए आज़ इनकी परिश्रम को लेकर गांव वालों ने इनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में हम सब जनता ने इनके काम को देखकर आशीर्वाद देने का काम करेंगे। मौके पर नईम अंसारी (भावी पंचायत समिति सदस्य) युनूस अंसारी, आजाद अंसारी, मोहम्मद फिरोज अंसारी,मो सलीम अंसारी,मो असीरूदीन अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।