शाहपुरा न्यूजNews

विधायक डॉ. बैरवा ने किए श्री धनोप माताजी के दर्शन, मंदिर विकास कार्यों का लिया जायजा, क्षेत्र की खुशहाली की कामना

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

शाहपुरा-पेसवानी।   शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने रविवार दोपहर को प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री धनोप माताजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
विधायक डॉ. बैरवा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना को लेकर धनोप मातेश्वरी के दर्शन किए हैं। उन्होंने मंदिर प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों से मंदिर विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंदिर दौरे के दौरान डॉ. बैरवा के साथ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पूर्व सरपंच एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। उन्होंने मौके पर उपस्थित स्थानीय नेताओं एवं पदाधिकारियों से क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और उनकी समीक्षा की।

विधायक ने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। विधायक डॉ. बैरवा के साथ मौजूद लोगों ने भी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रबंधन समिति ने विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें मंदिर विकास में सहयोग की अपेक्षा जताई।

डॉ. बैरवा ने मंदिर क्षेत्र में साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाएं और दर्शनार्थियों के लिए बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठों का धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व अत्यधिक है, और इनका विकास क्षेत्र की पहचान को और मजबूती देता है।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:35