News

विवेकानंद सप्ताह के तहत पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सादड़ी 13जनवरी। विवेकानंद सप्ताह के तहत स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं ने राणकपुर रोड स्थित आरोग्य धाम पहुंच कर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपक सिंह चौहान से पर्यावरण की स्वच्छता व संरक्षण संवर्धन किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली तथा पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया।

उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में बालिकाओं का दल आरोग्य धाम पहुंचा। सर्व प्रथम दीपक सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद के विचारों की जानकारी दी तथा स्टाफ को विवेकानंद की लघु पुस्तिका भेंट की। तत्पश्चात बालिकाओं को आरोग्य धाम का अवलोकन कराया व उनके द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रयासों की जानकारी दी।

बालिकाओं ने पर्यावरण की स्वच्छता व संरक्षण संवर्धन संबंधित प्रश्न भी पूछे।दीपक सिंह चौहान ने बालिकाओं की जिज्ञासा का समाधान किया।अंत में प्रकाश कुमार शिशोदिया ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया।।इस अवसर पर मनीषा सोलंकी, रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा भी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:32