उत्तर प्रदेशNews

विशाल नेत्र शिविर का आयोजन श्याम नगर में हुआ

 

 

 

समर्पण सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा विशाल नेत्र शिविर का आयोजन श्याम नगर में हुआ इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर डॉ. दीपा तिवारी ने बताया कि आज नेत्र रोग हर तरफ फैला हुआ है हमारा खानपान हमारी दिनचर्या हमारे बैठने की तकनीक हमें नेत्र रोग प्रदान कर रही है।

1002998889

इस अवसर पर संस्था के संचालक कौशल जी ने भी बताया की बहुत से लोग नेत्र रोग से पीड़ित यहां आए और उनको परामर्श के साथ उचित दवाइयां दी गई जिन लोगों को नेत्र में मोतियाबिंद की शिकायत थी उनको हमारे संस्थान निशुल्क आप्रेशन करेगी इस अवसर पर लगभग 260 लोगों ने अपने नेत्र का परीक्षण कराया जिनमें ज्यादातर कम दिखाई देना, दूर का न दिखाई पड़ना आदि मरीज आए जिसमें लगभग 65 लोगों को चिन्हित किया गया जिनका ऑपरेशन निकट ही चंद्रभाल हॉस्पिटल किदवई नगर में किया जाएगा 30 एवं 31 को किया जाएगा।

1002998923

संस्था के प्रबंधक कौशल कुमार, सचिव सुमन पाल ने बताया ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्था हर माह कराती है। जिसमें पूर्व पार्षद राजीव सेतिया, शरद कक्कड़, सुरेन्द्र शर्मा, अभय राज, सूरज शर्मा, अलीम खान, गोपाल वर्मा, मनोज गुप्ता, कंचन शर्मा, सुषमा पंत, तपन डे, रजनी जी आदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button