विश्व उपभोक्ता दिवस: टिकाऊ जीवनशैली की ओर जागरूकता अभियान

पाली। पेंशन भवन में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला रसद अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार ने उपभोक्ता दिवस की थीम “टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक बदलाव” निर्धारित की है। इस अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में पाली जिला जनचेतना समिति के अध्यक्ष डॉ. के. एम. शर्मा, नूतन महिला पहल की अध्यक्ष श्रीमती नूतन बाला कपिला, उपभोक्ता विषयक क्लब प्रभारी एवं कई जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान गुडक्वालिटी वी.आई.एस.ओ. मार्का उत्पादों के उपयोग, पॉलिथीन के बहिष्कार, उत्पादों की वैधता जांचने और घटिया गुणवत्ता के सामान से बचने के उपायों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में संपादकीय अधिकारी कमल कुमार ने ऑनलाइन खरीदारी से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी। वहीं, जिला रसद कार्यालय के शिवरात्रि सिंह, एशिया प्रा.अ. संगीता शर्मा, हेमंत सेन, मोहम्मद मकसूद, पुखराज, इब्राहिम और रामसिंह सहित अन्य छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का समापन उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ावा देने और सतत विकास की दिशा में कदम बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।
Thankyou for helping out, great information.