सुमेरपुर। तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में विश्व मौखिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम हुए।दंत चिकित्सा अधिकारी भावना राठौड ने बताया कि और अस्पताल के कर्मचारियों ने विभिन्न दो स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए।
वही नगर के खारचियावास आंगनवाड़ी पाठशाला में शिविर आयोजित किया गया। जहां दंत चिकित्सा अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं को मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के तरीके सिखाए। दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ राठौड़ ने गर्भवती महिलाओं के मौखिक स्वास्थ्य की भी जांच की। दूसरा शिविर निजी स्कूल तखतगढ़ में आयोजित किया गया, जहां दंत चिकित्सा अधिकारियों ने बच्चों को दांतों को ब्रश करने का सही तरीका और मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के बारे में सिखाया।
दंत रोग विशेषज्ञ राठौड़ एवं डाॅ हिमांशी पेडिवाल ने एनओएचपी के तहत विश्व मौखिक स्वास्थ्य सप्ताह केवतहत मुख के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मुख स्वच्छता द्वारा रोगों का बचाव एवं मुख्य स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता बताई। उन्होंने बताया कि अपने मुख स्वास्थ्य को लेकर थोड़े सजग रहे। इसलिए किसी भी प्रकार के धूम्रपान व तंबाकू का सेवन ना करें, मुख की अच्छे से सफाई रखे, कुछ भी परेशानी होने पर चिकित्सकों को बताए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सिंह जी ने बताया की मुख की गंभीर बीमारी कैंसर का रूप ले सकती है, इसलिए इसकी साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कुछ भी परेशानी होने पर चिकित्सकों से सलाह लें।