शहर मे बारिश से सडको पर पडे गहरे गड्ढों को अपने स्तर पर ठीक कर रहे है कार्यकर्त्ता

- गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
क्षेत्र मे पिछले चार पांच दिनों से चली मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया, शहर मे बारिश से सडके खराब हो गई व आवासीय कोलोनीयो मे बारिश का पानी जमा हो गया तथा खारी नदी भी उफान पर होने से बिजयनगर, गुलाबपुरा का सीधा सडक सम्पर्क बंद हो गया।

वही शहर मे भी बारिश से सडको पर जगह जगह पर गहरे गड्ढे पड जाने से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड रही है, पालिका प्रशासन द्वारा सडको की मरम्मत नहीं होने की दिशा मे पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने अपने स्तर पर ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। बस स्टेंड, भीलवाड़ा रोड राजेश गैस एजेंसी से टेलीफोन एक्सचेंज तक बड़े-बड़े गड्ढे को आम जनहित में भरा जा रहा है, विदित होगी पिछले चार पांच दिनों से बारिश के कारण जो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे उसमें आए दिन दो पहिया वाहन पलटी खा रहे थे आम आदमी चोटिल हो रहा था उनकी समस्याओं को देखकर पूर्व पालिका अध्यक्ष पूरी टीम के साथ आमजन की हित के लिए खड्डों को भरने में लग गए।













