शाहपुरा बियर्ड क्लब के सदस्यों ने इंदौर बियर्ड कंपीटिशन में दिखाया दम

राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा-
सेलिब्रिटी बियर्ड क्लब मध्य प्रदेश के बैनर तले इंदौर में पहली बार हुए बियर्ड कंपीटीशन में शाहपुरा बियर्ड क्लब के सदस्यों ने भाग लेकर अपना दम दिखाया और पुरस्कार जीत कर शाहपुरा का नाम रोशन किया।
शाहपुरा बियर्ड क्लब के संस्थापक ओर कई प्रतियोगिताओं में निर्णायक रहे मि. बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 सितंबर को दाढ़ी और मूंछ प्रतियोगिता का महामुकाबला हुआ जिसमें पूरे भारतवर्ष से करीब 250 प्रतिभागियों ने अलग अलग केटेगरी में हिस्सा लिया। इस बियर्ड कंपीटिशन में शाहपुरा बियर्ड क्लब के दो सदस्यों ने शाहपुरा का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें ग्रे बियर्ड केटेगरी में adv. दीपक पारीक ने अपनी अनोखी वेशभूषा और स्टाइल से सभी का दिल जीता, वही लांगेस्ट मूंछ केटेगरी में प्रवीण सुखवाल ने टाइटल प्राप्त किया। दोनों ने हाल ही में कोटा बियर्ड शो में अपनी अपनी केटेगरी में प्रथम पुरस्कार जीते थे । इनके साथ भीलवाड़ा के राजू कसेरा ने भी वाइट बियर्ड केटेगरी में भाग लिया ।
यहां ये बताना भी समुचित होगा कि शाहपुरा बियर्ड क्लब दाढ़ी और मूंछ के क्षेत्र में लगातार नई नई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहा है जिससे शाहपुरा की कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी पहचान बन रही है आने वाले समय में क्लब अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली दाढ़ी मूंछ की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा।










