शाहपुरा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का 91वां जन्मदिन मनाया गया

शाहपुरा। पेसवानी। शाहपुरा जिला बहाली संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को पूर्व विधायक एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का 91वां जन्मदिन त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने मेघवाल के चित्र के समक्ष केक काटा और जमकर आतिशबाजी कर जन्मदिन की खुशियाँ मनाईं।
कार्यक्रम की अगुवाई संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा और संयोजक रामप्रसाद जाट ने की। समिति के अन्य सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम में देशभक्ति और संघर्ष के नारों से माहौल जोशपूर्ण बना रहा।
इस अवसर पर अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा ने कहा कि कैलाश मेघवाल का शाहपुरा को जिला बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा, ष्जब शाहपुरा को जिला घोषित किया गया था, तब मेघवाल जी की भूमिका सराहनीय रही। आज जब जिले की अधिसूचना स्थगित कर दी गई है, तो वो स्वयं इस स्थिति से चिंतित हैं।ष्
संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि मेघवाल ने जिले की बहाली को लेकर राज्य सरकार को कई बार पत्र लिखे हैं और खुलकर संघर्ष समिति का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मेघवाल जी ने हमें आश्वस्त किया है कि वे शीघ्र ही शाहपुरा आकर आंदोलन को नई दिशा देंगे और समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर एक स्वर में कहा कि जब तक शाहपुरा जिला घोषित नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने राज्य सरकार से माँग की कि पूर्व में की गई घोषणा को यथाशीघ्र लागू किया जाए। कार्यक्रम के अंत में समिति ने मेघवाल के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और सक्रिय सहयोग की कामना की। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
इस आयोजन से एक ओर जहां जन्मदिन की खुशी मनाई गई, वहीं दूसरी ओर जिला बहाली के मुद्दे को एक बार फिर सार्वजनिक मंच से मजबूती से उठाया गया। संघर्ष समिति का यह आयोजन जनभावनाओं की अभिव्यक्ति और आंदोलन की निरंतरता का प्रतीक बना।