शाहपुरा न्यूजShort Newsलोकसभा चुनाव 2024

शाहपुरा में भाजपा चुनाव कार्यालय का विधायक बैरवा ने किया उद्घाटन

शाहपुरा, पेसवानी

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के.चुनाव कार्यालय का देव पैलेस मे विधायक लालाराम बैरवा ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

विधायक बैरवा ने इस मौके पर विधानसभा के सभी पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता के मध्य समन्वय की भावना को लेकर भारी मतों से चुनाव जीतने का आव्हान किया। मोदी की योजना को घर घर जाकर बताए और फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना साकार करे।

भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, पंकज सुगंधी, केवी एसएस अध्यक्ष. ठा राजेंद्रसिंह खामोर, बनेड़ा प्रधान प्रति निधि विजेंद्र सिंह, महावीर सैनी, जितेंद्र पाराशर, सीताराम बैरवा, ओएसडी शंकर गुर्जर, बालाराम खारोल, बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह, रमेश मारू, मोहन गुर्जर, स्वराज सिंह, दीपक पारीक, भगवती प्रसाद, राजेश सोलंकी उपस्थित थे।


यह भी पढ़े    Rajasthan News: हीटवेव को लेकर चिकित्सा विभाग एडवांस, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दिए पुख्ता तैयारियों के निर्देश, लू एवं गर्मी जनित बीमारियों से बचाव के लिए हर जिले का बनेगा एक्शन प्लान

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. I am curious to find out what blog platform you happen to be working with? I’m experiencing some small security problems with my latest blog and I’d like to find something more secure. Do you have any solutions?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button