शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धनबाद के सभी सहयोगी शिक्षक बैठक में हुए शामिल

टुण्डी — शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन की अध्यक्षता में गोल्फ ग्राउंड धनबाद में सभी सहयोगी शिक्षकों के साथ एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय उच्च न्यायालय झारखंड में चल रहे केस जिसका नंबर WPC-5588/2019 के संदर्भ में हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों का हेयरिंग के दौरान शिक्षामित्रों को अपना वकालतनामा एवं आधार व पैनकार्ड टिकट सहित अन्य कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया।
इसी विषय को लेकर आज शनिवार गोल्फ़ ग्राउंड धनबाद में शिक्षामित्रों ने अपने सभी सहयोगी शिक्षकों से अपील करते हुए यथाशीघ्र केस से जुड़े कुल 306 शिक्षामित्रों का वकालतनामा में हस्ताक्षर व पैनकार्ड जमा करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया साथ ही जमा के पश्चात् कुल 306 लोगों की सूची जारी कर देने की बात कही गई। ऐसे निर्देश का पालन न करने वाले सहयोग शिक्षकों का उनका स्थान स्वत: रिक्त कर दिया जाएगा जिसका जवाबदेही शिक्षामित्र एवं सहयोगी शिक्षक स्वयं होंगे।
इन्हीं सब विषयों को लेकर बैठक आयोजित हुई थी जो निर्णय के बाद संपन्न हो गया। मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन, घनश्याम महतो,निलांबर रजवार, जितेंद्र प्रसाद सिंह,राजेश कुमार हरि,नीरज कुमार, दुर्गा प्रसाद महतो, मोहम्मद महमूद आलम, वीणा सिन्हा समेत बड़ी संख्या में सहयोगी शिक्षक उपस्थित थे।