शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर दीपक पाराशर ने 300 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किए

- बनेड़ा
शाहपुरा पंचायत क्षैत्र के माताजी खेड़ा में जन्मे दीपक पाराशर बचपन से ही सभी के प्रति सहानुभूति रखने वाले सख्स रहे हैं । अपनी मेहनत के दम पर जीरो से हिरो बने हाल ही में आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी शाहपुरा में एरिया मैनेजर के पद काबिज है उन्होने अपने मन में जिज्ञासा उत्पन्न हुई की क्यों ना वो किसी गरीब असहाय बच्चों की किसी न किसी तरीके मदद करें । किसी ने सही दिशा दिखाते हुए उन्हे बच्चों को शिक्षण या पढ़ने के लिए आवश्यक सामग्री, जैसे किताबें, कॉपियाँ, पेंसिल आदि, जरूरतमंद बच्चों या व्यक्तियों को बाँटने की सलाह दी .उसी वक्त मय स्टाफ शिक्षा को बढ़ावा देना और लोगों को सीखने में मदद करना जैसे उद्देश्य को लेकर गरीब बच्चों को मुफ्त में पाठ्य सामग्री और शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया।

उसी के तहत एक से पांचवीं कक्षा तक के 300 बच्चों को पाठ्य सामग्री किट वितरण करने के लिए आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड शाहपुरा टीम संतोषपुरा,इदोकिया,माताजी खेड़ा,टोपा , स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्य सामग्री किट वितरण किये इस अवसर पर क्रेडिट मैनेजर नवीन सोनी , अमित पारीक , निर्मल सेन , परमेश्वर दमामी मनीष जाट जिनेन्द्र सिंह ,भवानी नायक उपस्थित रहे । किसी भी जरुरत मत,असहाय बच्चे जो पाठक सामग्री की वजह से अपनी पढ़ाई अधुरी छोड़ देते हैं ऐसे बच्चे पाठय सामग्री के लिए हेल्पलाइन 9057278325 पर सम्पर्क करें।

















