शिक्षा, सेवा, संस्कार ही हमारी प्राथमिकता – मालवीय

- फालना
विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना के विवेकानंद सरस्वती संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्यवक्ता आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली के सचिव सुरेश मालवीय ने बताया कि हमारी आने वाली पीढ़ी देशभक्त व राष्ट्रसेवक बने इस हेतु शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है। विद्या भारती विद्यालय संस्कार केंद्र के माध्यम से शिक्षा सेवा संस्कार हेतु सेवा बस्ती में संस्कार के केंद्रों का संचालन करती है।
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना द्वारा संचालित इंद्रा कॉलोनी के संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि रचना जैन, व विशिष्ट रेखा कंवर ने मां भारती, ओम व मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मां भारती की वंदना ….. से किया गया। छोटे छोटे के नन्हें-नन्हें भैया बहिनों देश भक्ति सामूहिक गीत……. कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकगणों से खूब तालियॉ बटोरी। भैया बहिन द्वारा ताली योग की प्रस्तुति दी गई। सामूहिक नृत्य चिरमी……, राजस्थानी नृत्य धरती धोरा री….. आदि की बहिनों ने प्रस्तुति देकर अलग अलग राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को सबके समक्ष रखा । बाल विवाह अभिशाप नाटिका द्वारा भैया बहिनाे ने समाज में फैली कुरीति को सबके समक्ष रखा। संस्कार केंद्र की सहशैक्षिक गतिविधियों प्रथम रहे भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया। संस्कार केंद्र प्रभारी गणपत नायक ने उपस्थित अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना के प्रधानाचार्य मनोहर रावल, आचार्य सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, अनीषा, सपना, भावना, निकिता शर्मा, ललिता सहित अभिभावक, प्रबुद्धजन सहित नगर के सैकड़ों दर्शकगण उपस्थित रहे। आभार संचालिका वंदना राव ने करवाया।