श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास उदयपुर द्वारा 23 मार्च को आयोजित हो रहा है भव्य यज्ञ अनुष्ठान

उदयपुर। महर्षि दयानन्द जी महाराज के 200 वे जन्मोत्सव 23 फरवरी 25 तदनुसार विक्रम संवत 2081 फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी को श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास, एवं नवलखा महल सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा ऐकेरियम के पास फतहसागर उदयपुर में भव्य यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है।
न्यास अध्यक्ष अशोक आर्य ने वाट्स एप पर बताया कि 23 मार्च को सुबह 7:00 बजे रन फार टूर्थ एक दोड़ दयानन्द के नाम और 7:30 बजे से 10:00 बजे तक भव्य यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन होगा। श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास उदयपुर, नवलखा महल सांस्कृतिक केंद्र युवा शाखा तथा समस्त आर्यों के जन सहयोग से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आर्य जनता के अलावा आमजन की भीड़ उमड़ती है। उन्होंने इस अवसर पर आर्य जनता से उदयपुर पधारकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने और ऋषि की कर्मस्थली के दर्शन का लाभ अर्जित करने का आव्हान किया है।