Breaking NewsNews

देवनानी ने राजस्‍थान एक संकल्‍प का किया विमोचन— मेक्सिको के दल ने देखी विधान सभा

देवनानी ने राजस्‍थान एक संकल्‍प का किया विमोचन— मेक्सिको के दल ने देखी विधान सभा, परिष्‍कार महाविद्यालय के छात्रों ने राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय देखा, राजस्‍थान विधान सभा संग्रहालय ऐतिहासिक- अध्यक्ष, विधानसभा

जयपुर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान विधान सभा का राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय ऐतिहासिक है। इसमें प्रदेश के गौरवशाली ऐतिहासिक इतिहास को संजोया गया है।  देवनानी ने शुक्रवार को विधान सभा में मेक्सिकों से भारत भ्रमण पर आए एक मैत्री दल के सदस्‍यों को विधान सभा दिखाई और उनसे चर्चा की।

मेक्सिको के दल ने देखी विधान सभा- रोटरी अंतरराष्ट्रीय के विश्व शांति, मैत्री और सद्भाव कार्यक्रम के अंतर्गत मेक्सिको देश से भारत भ्रमण पर आए एक मैत्री दल जयपुर में राजस्थान की संस्कृति, साहित्य और सांस्कृतिक धरोहर का अध्‍ययन भ्रमण कर रहा है। इसके तहत शुक्रवार को इस दल ने राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भेंट की और राजस्थान विधान सभा की संसदीय प्रक्रियाओं को जाना।

इस दल ने संविधान दीर्घा और राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय का भी अवलोकन किया और राजस्थान के इतिहास, संस्कृति और विधिक प्रक्रिया को जानकर प्रसन्नता प्रकट की। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के द्वारा किया गया। अधिवक्ता देवेश कुमार बंसल ने देवनानी को बताया कि यह वैश्विक स्तर पर रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा विश्व शांति और मैत्री को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है।

How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

राजस्‍थान एक संकल्‍प का विमोचन-

राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अपने राजकीय निवास पर राजस्‍थान एक संकल्‍प का विमोचन किया। सिंधी और हिन्‍दी भाषा में चेटीचण्‍ड, नवरात्रा सहित प्रदेश के विभिन्‍न दर्शनीय स्‍थलों, भगवान झूलेलाल, स्‍वामी टेउराम और शहीद हेमु कालानी पर प्रकाशित विशेष आलेखों का राजस्‍थान एक संकल्‍प पाक्षिक समाचार पत्र के विशेषांक में समावेश किया गया है।  देवनानी ने विशेषांक की सराहना करते हुए सम्‍पादक उत्‍तम टेकवानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गोविन्‍द रामनानी, लक्ष्‍मण टेक चन्‍दानी सहित अनेक गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।

परिष्‍कार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देखी विधान सभा – शुक्रवार को राजस्‍थान विधान सभा के सदन और भवन को परिष्‍कार महाविद्यालय के अर्थ शास्‍त्र और राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने देखा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. That is the fitting weblog for anybody who desires to search out out about this topic. You realize a lot its nearly arduous to argue with you (not that I truly would need…HaHa). You undoubtedly put a brand new spin on a subject thats been written about for years. Nice stuff, just nice!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:19