श्री कृष्ण गौशाला में साध्वी देवगिरी का उद्बोधन गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग

प्रभुलाल लोहार
जिले के रायपुर क्षेत्र में स्थित श्री कृष्ण गौशाला प्रांगण में शनिवार को पशुपालन विभाग टीम ने गौ शाला का अवलोकन कर श्रेष्ठ बताया आयोजित कार्यक्रम के दौरान नागा साध्वी देवगिरी ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की जोरदार मांग की उन्होंने कहा कि गो माता भारतीय संस्कृति आस्था अर्थव्यवस्था की मूल आधार है इस मौके पर गौ क्रांति मंच की प्रदेश संयोजक डॉ, मीरा किराड़ प्रशासक रामेश्वर लाल छिपा गो भक्त हरिकिशन बागौर एवं जगदीश तेली ने भी अपने विचार व्यक्त किए और गौ सेवा को सामाजिक दायित्व बताया 27 अप्रैल को गौ माता सम्मान दिवस पर प्रशासन के समक्ष भजन कीर्तन के साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आगाज किया जाएगा पूज्य साध्वी देवगिरी द्वारा नंदीशाला गौशाला आदि का अवलोकन किया गया इस अवसर पर पशुपालन विभाग डिप्टी डायेक्टर डॉ विजय कुमार गंगने डॉ, दिनेश खोईवाल डॉ कमलेश जीनगर रविराज सिंह चुंडावत टीम सहित मौजूद रहे श्री कृष्ण गौशाला के व्यवस्थापक ओमप्रकाश दाधीच सह व्यवस्थापक कन्हैयालाल बैरवा नंदीशाला के कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र वैष्णव सदस्य चंद्रशेखर देशांत्री भामाशाह लेहरूलाल कुमावत डॉक्टर महेंद्र किराड़ भेरूसिंह सिसोदिया राजवीर सिंह राठौड़ जयप्रकाश ओझा राजेंद्र टांक गोपाल लाल भदादा शांतिलाल नागोरा दीपकमल गुर्जर संपत सुथार नर्मदा देवी डॉक्टर सचिन सहित कई गोपथ ए शामिल हुए










