श्री गौ सेवा जीव दया समिति द्वारा बारिश को देखते हुए आवारा गुमती गायों के लिए चारा एवम टीन शेड बनाने का निर्णय

शिवगंज/सिरोही/मुंबई। इस कार्य के लिए शिवगंज सिरोही के गौ सेवक भरत प्रजापति अशोक माली प्रभु राणा आनंदीबेन राजपुरोहित आशा कुंवर पंकज देवड़ा कन्या कुमावत मांगीलाल कुमावत प्रकाश कुमावत पिंकी सोलंकी रींका सोलंकी, अशोक सुहरा, चिराग दर्जी, मनसा दर्जी, कमला देवी राणाराम, विक्रमराजपुरोहित सहित कई गौभक्त लगे हुए राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से लोग अपनी श्रद्धा शक्ति अनुसार दान भी कर रहे समिति ने निर्णय लिया हे की टीन शेड के बाद एक एंबुलेंस एवम ट्रॉमा सेंटर भी बनाया जाय समिति के मुंबई से सेवक ललित दवे के द्वारा गौ सेवा कार्य के चंदा देने वालो से आग्रह कर अपनी श्रद्धा शक्ति अनुसार चंदा जमा कर रहे हे। मुंबई से जयंतीलाल जोशी ने 1100 रुपए चेतना अवस्थी ने 501 रुपए सी के अवस्थी ने 501 रुपए पुशेश आर्य राष्ट्रीय सेवा भारती प्रचारक दिल्ली से 501 रुपए अन्य एक गुप्त दान भेट स्वरूप दिए ।