श्री चारभुजा नाथ मन्दिर गढ़ खोखरा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवम्बर को

निकटवर्ती खोखरा ग्राम में श्री चारभुजा नाथ मन्दिर गढ़ खोखरा के जिनोद्धार व पुन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवम्बर 2025 रविवार को,गोपाल सिंह खोखरा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने बताया की संत श्री सुरेंद्र दास जी महाराज इच्छाधारी बालाजी मन्दिर सीता राम सेवा आश्रम मोहरा कलां के सानिध्य मे होंगा कार्यक्रम – 15 नवम्बर को कलश यात्रा, भजन संध्या – 15 नवम्बर को, मूर्ति स्थापना व हवन 16 नवम्बर, महा प्रसादी 16 नवम्बर,
आयोजन समिति के ठा. गोविंद सिंह, भवर सिंह, जोग सिंह, भगवान सिंह, विरेंद्र सिंह, एवं समस्त खोखरा रावला व करनी सागर परिवार द्धारा आयोजन को लेकर तेया रिया पूर्ण कर ली गई सभी ग्राम वासी व 36 कॉम तन मन से कार्य क्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे

कार्यक्रम की रूप रेखा में सोहन दास, पेमा राम सिरवी, सुख नाथ, राजू नाथ, राजेंद्र मेवाड़ा, हमीर राम गुर्जर , महावीर सिंह, गोपाल सिंह, बंशी लाल बावरी, शिव मंगल सिंह, करण सिंह, भूपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, केसर सिंह आदि कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे हुए है













