श्री पार्श्वनाथ उमेश शिक्षक संघ फालना की वार्षिक सभा में नये अध्यक्ष की घोषणा

सर्वत्र हर्ष उल्लास से की बाधामना, गर्त वर्ष की मिनिट्स व हिसाब पारित।
मुंबई के यशवंतराव चव्वाह सभागृह में हुयी श्री पार्श्वनाथ उम्मीद शिक्षक संघ की साधारण सभा में एजेण्डा के मुताबिक कार्यक्रम संस्था संरक्षक श्री इंद्रमलजी राणावत, अध्यक्ष महोदय श्री बी. सी. रांका व सचीव महोदय श्री शांती लालजी बोकाडीया की अध्यक्षता में सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपूर्ण हुआ। अध्यक्ष महोदय द्वारा पधारे हुए सभी सभासदों को धन्यवाद दिया गया व संस्था सचीव द्वारा संस्था के विकास व्यवस्था पर हुए कार्य व संस्था की जानकारी दी गई। एस. पी. यू. काॅलेज व स्कूल के प्रिसिंपल द्वारा अपना परिचय देकर संस्थाओं के विकास मार्ग पर प्रकाश डाला गया। जिसमें भविष्य में संस्था को और ज्यादा विकास करने पर रुपरेखा बतायी गयी। सह सचिव श्री अशोक परमार द्वारा संस्था की मिनिट्स बुक का वाचन किया गया व हिसाब की जानकारी दी गयी ।

जिसको श्री सभा द्वारा पारित किया गया। सेलों वर्ल्ड के डायरेक्टर व ओसवाल रत्न श्री प्रदीप राठौड़ ( बदामिया) श्री वरकाणा पार्श्वनाथ विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्री खूबी लाल राठौड़ (C.A.) वर्तमान सचिव श्री भरत परमार व उपाध्यक्ष श्री चांदमल हिंगड द्वारा प्रिंसिपल द्वारा बताई बातों पर साजा जानकारी(गोष्ठी) की गयी। व कार्यक्रम के अजेंडे के मुताबिक संस्था के पदाधिकारियों को 3 वर्ष पूर्ण होने से नये अध्यक्ष महोदय बनाने का प्रस्ताव सचीव महोदय द्वारा रखा। जिसमें ओसवाल रत्न संस्था संरक्षक श्री इंद्र चंद राणावत ने श्री अरविंद राणावत का नाम सजेस किया व श्री प्रवीण चंद द्वारा समर्थन किया गया व सभी ने समर्थन दिया व बीगर कोई वाद विवाद व सर्व सहमति से श्री अरविंद राणावत को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। सभी ने हर्षोल्लास से तालियों की गडगडाहट के साथ नये अध्यक्ष श्री अरविंद राणावत का स्वागत किया व पुष्पमाला मोती माला पहनाकर बहुमान किया। पधारे हुए सभासदों ने स्वरुची भोजन लेकर सभा का इती श्री किया













