Short News

श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर खोखरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा और सुन्दर काण्ड पाठ संपन्न

GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAIL

सोजत के निकटवर्ती ग्राम खोखरा में श्री राम वीर हनुमान मंदिर पर श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा श्री राम और हनुमान जी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य आयोजन के दिन माताएं और बहनें सिर पर कलश धारण कर DJ की धुनों पर झूमते हुए गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली।

आयोजन समिति की सदस्य भावना राजपुरोहित, ज्योति जांगिड़, हेमा सोनी और किरण देवासी ने बताया कि इस आयोजन के लिए गांव-गांव जाकर निमंत्रण दिया गया। कलश यात्रा के उपरांत श्री रामचरितमानस के सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें श्यामलाल सिरवी ने सभी श्रद्धालुओं को लड्डू वितरित किए। आयोजन को लेकर पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:54